अब तक आपने क्रिकेट में सुना होगा कि एक छक्का मारने पर 6 रन मिलते हैं.

लेकिन एक लीग में छक्का मारने पर 6 नहीं बल्कि 9 रन भी मिलेंगे.

हालांकि छक्का लगाकर 9 रन पाने के लिए खिलाड़ी को कुछ शर्त भी माननी पड़ेगी.

यहां हम बात कर रहे हैं इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 2025 (ISPL 2025) की.

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के दूसरी सीजन की शुरुआत आज रविवार (26 जनवरी) से हो रही है.

इसी लीग में छक्का मारने पर खिलाड़ी को 9 रन भी मिल सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक शर्त है.

अगर बल्लेबाज गेंद सीधा दर्शक दीर्घा यानी स्टैंड्स में पहुंचाता है, तो उसे 6 रन की बजाय 9 रन मिलेंगे.

ISPL के पहले सीजन में दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी खेलते हुए नजर आए थे.

अब आप सोच रहे होंगे कि ISPL को आप कहां लाइव देख पाएंगे?

तो बता दें कि ISPL 2025 को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.