रणजी ट्रॉफी 2024-25 का सेमीफाइनल सोमवार से खेला जा रहा है.

टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 1 केरल और गुजरात के बीच खेला जा रहा है

दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

इस दौरान केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार शतक जड़ा है.

अजहरुद्दीन ने यह शतक सिर्फ 175 गेंदों में जड़ दिया.

इसी के साथ अजहरुद्दीन ने इतिहास रच दिया है.

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले अजहरुद्दीन केरल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

दिन की समाप्ति तक अजहरुद्दीन 149 रन बनाकर नाबाद हैं.

उन्होंने अब तक अपनी पारी में 17 चौके लगाए हैं.

अजहरुद्दीन के शतक की बदौलत केरल ने 400 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है.