इस लिस्ट में नंबर 1 पर पाकिस्तान के हसन रजा हैं. उन्होंने 1996 को क्वेटा में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था



हसन रजा उस समय मात्र 14 साल 233 दिन के थे जब उन्होंने पाकिस्तान की ओर से वनडे डेब्यू किया था



लिस्ट में नंबर 2 पर हैं बांग्लादेश के मोहम्मद शरीफ. जिन्होंने सिर्फ 15 साल 116 दिन की उम्र में वनडे क्रिकेट खेलना शुरू किया था



उन्होंने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 7 अप्रैल 2001 को अपना डेब्यू मैच खेला था



नेपाल के ऑलराउंडर गुलशन झा ने 15 साल 212 दिन की उम्र में अपना पहला वनडे मैच खेला था



उन्होंने अपना डेब्यू मैच 17 सितंबर 2021 को अल अमरत में अमेरिका के खिलाफ खेला था



केन्या के ओपनिंग बल्लेबाज गुरदीप सिंह ने 15 साल 258 दिन की उम्र में वनडे क्रिकेट में कदम रखा था



उनका डेब्यू मैच 4 अक्टूबर 2013 को शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ था



नंबर 5 पर कनाडा के नितीश कुमार हैं. जिन्होंने 15 साल 273 दिन की उम्र में वनडे क्रिकेट में खेलना शुरू किया था



उन्होंने 18 फरवरी 2010 को शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेला था