श्रीलंका से पहला मैच हारने के बाद बांग्लादेश ने दूसरे टी20 में 83 रन से धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है



बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने 56 गेंदों पर 76 रन ठोककर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है



बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट पर 177 रन बनाए. शमिम हुसैन ने 48 और तौहिद हृदय ने 31 रन की अहम पारियां खेलीं



श्रीलंका की टीम सिर्फ 94 रन पर ही ढेर हो गई और ये बांग्लादेश के खिलाफ उनका सबसे कम टी20 स्कोर है



टी20 के इतिहास में बांग्लादेश की श्रीलंका पर 83 रन की यह सबसे बड़ी जीत है



बांग्लादेश के राशिद हुसैन ने 3.2 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके और श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर को पवेलियन का रास्ता दिखाया



शोरीफुल इस्लाम और मोहम्मद सैफुद्दीन ने भी 2-2 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी



यह घरेलू मैदान पर श्रीलंका का अब तक का सबसे कम टी20 स्कोर रहा है



श्रीलंका के 9 बल्लेबाज मिलकर भी 40 रन नहीं बना पाए और उनके सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे



बांग्लादेश ने पहले मैच के बाद तीन बदलाव किए थे, जो टीम की वापसी में गेमचेंजर साबित हुए हैं