विराट कोहली ने भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. कोहली ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 9000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर में दमदार अर्धशतक जड़ा. कोहली की इस पारी के बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रन बना लिए. कोहली ने हाफ सेंचुरी के दम पर कई बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. कोहली भारत के लिए टेस्ट में 9000 या इससे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. कोहली ने अभी तक टेस्ट में 29 शतक लगाए हैं. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में जीरो पर आउट हो गए थे. लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में दमदार कमबैक किया. कोहली ने सरफराज खान के साथ शतकीय साझेदारी निभाई.