विराट कोहली व रोहित शर्मा क्रिकेट के मैदान के अलावा, कमाई के मामले में भी टॉप पर हैं.



लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की कुल संपत्ति करीब 1050 करोड़ रुपये है.



वहीं रोहित शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 214 करोड़ रुपये है, जो उन्हे सबसे अमीर भारतीय खिलाड़ियो में से एक बनाती है.



विराट कोहली Puma,Myntra,Tissot,Hero MotoCorp,Audi जैसें फेमस अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं.



उनके खुद के ब्रांड One8 और Wrogn भी हैं, इसके अलावा उन्होने Digit Insurance, Myntra, Rage Coffee जैसी कंपनियो में भी इन्वेस्ट किया हुआ है.



रोहित शर्मा की मुंबई में CricKingdom नाम की क्रिकेट अकेदमी हैं,साथ ही वह Adidas,CEAT,Swiggy,Ixigo,जैसे बड़े ब्रांड्स का चेहरा रहे चुके हैं.



रोहित शर्मा ने स्टार्टअप कंपनी जैसे Rapidobotics और Veiroots Wellness Solutions जैसी कंपनियो में 89 करोड़ रुपये का निवेश भी किया हुआ हैं.



विराट कोहली के पास Lamborghini Huracan,Porsche 911,Bentley Continental,GT Audi R8 V10 जैसी लग्जरी कारें हैं.



वहीं रोहित शर्मा के कलेक्शन में Lamborghini Urus,Mercedes GLS जैसी मंहगी गाड़ियां शामिल हैं



संपत्ति के मामले में विराट कोहली, रोहित शर्मा से कहीं आगे हैं.