भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम है.

अर्शदीप सिंह, बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए.

इससे पहले यह रिकॉर्ड लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम था.

अर्शदीप सिंह, 61 मैचों में अब तक 17.90 की औसत से 97 विकेट ले चुके हैं.

युजवेंद्र चहल ने 25.09 की औसत से 80 मैचों में 96 विकेट झटके हैं.

हार्दिक पांड्या, इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट हासिल करने के बाद भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

हार्दिक पांड्या ने 110 मैचों में 26.50 की औसत से 91 विकेट हासिल किए हैं.

भुवनेश्वर कुमार, 23.10 की औसत से 87 मैचों में 90 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं.

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का पांचवां स्थान है.

जसप्रीत बुमराह ने 70 मैचों में 17.74 की औसत से 89 विकेट हासिल किए हैं.