चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है.

बीसीसीआई ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है.

कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम का एलान किया है.

विजय हजारे ट्रॉफी में 752 की औसत से रन बनाने वाले करुण नायर का टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं मिली है.

भारतीय टीम में बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और श्रेयर अय्यर को शामिल किया गया है.

ऋषभ पंत और केएल राहुल टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.

वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या टीम में ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है.

स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर टीम में कुलदीप यादव को जगह मिली है.

तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह के साथ लम्बे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है.