भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी.

इसके बाद 6 फरवरी से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी.

दोनों ही फॉर्मेंट में पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज साकिब महमूद का इंग्लैंड टीम में सेलेक्शन हुआ था.

पिछले कुछ समय से खबरें थी कि साकिब महमूद को भारत में आने के लिए वीजा नहीं मिल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब साकिब को भारत का वीजा मिल गया है.

पाकिस्तानी मूल के साकिब 2019 और 2024 में वीजा न मिलने के कारण भारत नहीं आ पाए थे.

साकिब 2019 में इंग्लैंड लायंस टीम का हिस्सा थे, जो भारत दौरे पर आई थी.

इंग्लैंड की लंकाशायर क्रिकेट क्लब 2024 में प्री-सीजन प्रैक्टिस के लिए बेंगलुरु आई थी.

साकिब को 6 साल बाद वीजा मिलने से वो भारत में पहली बार मैच खेलते हुए दिख सकते हैं.

साकिब ने इंग्लैंड के लिए अब तक 2 टेस्ट, 9 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं.