चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है.

बीसीसीआई 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है.

करुण नायर इस समय जिस फॉर्म में हैं, भारतीय टीम चाहेगी कि एक इनफॉर्म खिलाड़ी भारतीय दल में शामिल हो.

करुण नायर ने इस समय कर्नाटक के लिए खेलते हुए डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचा रखा है.

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेले 7 मैचों में 5 शतक जड़ और एक अर्द्धशतक जड़ दिए हैं, जिसकी बदौलत कर्नाटक टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है.

इस दौरान वह सिर्फ एक बार ही आउट हुए हैं.

करुण नायर ने अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी में 752 रन बनाए हैं.

करुण नायर, इस साल 752 के अविश्वसनीय औसत और लगभग 126 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

करुण नायर ने 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था. इंडिया के लिए 2 वनडे मैच खेलने के बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं.

करुण नायर ने 2016 में ही टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और अपनी तीसरी पारी में ही उन्होंने नाबाद 303 रन बनाए थे.