चांद से टकराया चीन का रॉकेट, हो गया 95 फुट चौड़ा गड्ढा?



4 मार्च 2022 को एक रॉकेट चांद से टकराया था



जिसके बाद चांद के पिछले हिस्से पर 29 मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया



अगर फुट में देखें तो ये करीब 95 फुट चौड़ा होगा



खगोलविदों का दावा है कि यह पिंड अक्टूबर 2014 में प्रक्षेपित किया था



जो कि चीन के चांग ई 5-टी 1 अभियान का तीसरा और अंतिम चरण था



प्लैनेटरी साइंस जर्नल में प्रकाशित स्टडी में इस बात की हुई है पुष्टि



हालांकि चीनी अधिकारियों ने इस पर आपत्ति जताई है



उन्होंने दावा किया कि लॉन्ग मार्च 3 सी का ऊपरी चरण प्रक्षेपण के बाद वायुमंडल में ही जल गया था



लेकिन यूएस स्पेस कमांड ने एरिजोना यूनिवर्सिटी के दावे का समर्थन किया है