आग से धधक रहा ये देश, अब तक 99 लोगों की गई जान



चिली के जंगलो में लगी भयानक आग से पूरा मध्य और दक्षिणी चिली झुलस गया है



लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हैं, हजारों हेक्टेयर तक जंगल जलकर राख हो गए हैं



यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जिसकी वजह से आग बढ़ती ही जा रही है



रेस्क्यू टीमें लोगों को बचाने की पूरी कोशिश कर रही हैं



भयानक आग को देखते हुए सरकार ने आपातकाल घोषित कर दिया है



चिली राष्ट्रपति ग्रेबियल बोरिक ने आग से प्रभावित जिलों का जायजा लिया



राष्ट्रपति ने पीडितों के लिए दो दिन का शोक दिवस घोषित किया है



क्विलपुए के मेयर का कहना है कि ये आग अब तक की सबसे बड़ी आग थी जिसमें 1400 से ज्यादा घर प्रभावित हुए



अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग से झुलसकर मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है