बेल्जियम के ब्रुसेल्स में किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है



1 फरवरी को यूरोपियन संघ के नेताओं ने एक मीटिंग की



मीटिंग में यूक्रेन के लिए नए फंड बनाए गए



सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग से पहले किसानों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया



प्रदर्शन में किसानों ने हॉर्न बजाए, अंडे फेंके, आग लगाई और ट्रैक्टरों से ब्रुसेल्स में घूस गए



कुछ किसानों ने संसद भवन के बार आगजनी की तो कुछ ने ना किसान, ना खाना का नारा लगाया



किसानों की मांग है कि उन्हें कृषि नियमों में ढील दी जाए



किसानों ने कहा कि उन्हें अनाज का उचित मूल्य नहीं मिलता
उन्होंने यूक्रेन से सस्ते कृषि आयात की मांग की है


पुलिस ने ट्रैफिक जाम की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदर्शन के बेल्जियम में करीब एक हजार ट्रैक्टर आए थे



बेल्जियम के पीएम अलेक्जेंडर डी क्रू ने किसानों की चिंता को उचित बताया है