कौन थी दुनिया की सबसे पहली सीरियल किलर ?



दुनिया की सबसे पहली सीरियल किलर का नाम 'लॉकस्टा' है



ये सीरियल किलर लोगों को मारने का शौक रखती थीं



फ्रांस में जन्मी लॉकस्टा बेहद खूबसूरत थीं



लॉकस्टा बचपन से ही पेड़-पौधे से जुड़े विषयों में दिलचस्पी रखती थीं



वो पेड़-पौधों की विषेशता और कमियां दोनों जानती थीं



धीरे-धीरे वो पौधों की मदद से जहर बनाने लगीं



लॉकस्टा ने लोगों को जहर देकर मारने को अपना पेशा बना लिया था



उन्होनें रोम के शासक नीरो के लिए सालों तक काम किया था



लॉकस्टा मध्यकाल की पहली वैज्ञानिक मानी जाती हैं