'दर्द झेलने की आदत हो गई है', युविका चौधरी ने बताई अपनी IVF जर्नी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: yuvikachaudhary

एक्ट्रेस युविका चौधरी 19 अक्टूबर 2024 को पहली बार मां बनीं

Image Source: yuvikachaudhary

उन्होंने IVF के जरिए एक बेटी को जन्म दिया था

Image Source: yuvikachaudhary

हाल ही में उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान आईं मुश्किलों को लेकर बात की

Image Source: yuvikachaudhary

युविका ने TOI टीवी को बताया कि मां बनने पर आप जिंदगी को बेहतर समझना शुरू करते हैं

Image Source: yuvikachaudhary

मां बनने के बाद आपका जिंदगी को देखने का नजरिया बदल जाता है ,एक औरत अपनी ताकत को समझती है

Image Source: yuvikachaudhary

वहीं युविका चौधरी ने बताया कि उन्हें एग्स फ्रीज कराने में काफी तकलीफ हुई थी

Image Source: yuvikachaudhary

इस दौरान वो लगातार काम भी कर रही थीं, इसके बाद उन्हें दर्द वाले इंजेक्शनों की आदत पड़ गई

Image Source: yuvikachaudhary

युविका ने कहा, फिर आदत पड़ गई, बाद मैं खुद से अपने इंजेक्शन्स लगाने लगी थी

Image Source: yuvikachaudhary

युविका ने बताया कि ये उनके लिए रोज की बात हो गई थी, उस दर्द की भी आदत हो गई थी