'उनकी दगाबाजी पर एक और समझौता?', सीजफायर उल्लंघन पर फूटा स्टार्स का गुस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: parineetichopra

शनिवार शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ

Image Source: parineetichopra

लेकिन पाकिस्तान ने कुछ घंटों में ही सीजफायर तोड़ा. इस पर भारतीय सितारों ने नाराजगी जताई है

Image Source: shweta.tiwari

वहीं इस दौरान कई सेलेब्स का गुस्सा फूटा

Image Source: shweta.tiwari

जहां एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने AAP के नेता और अपने पति राघव चड्ढा की पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है

Image Source: parineetichopra

वहीं परिणीति ने आगे लिखा है, 'लिखने के लिए कोई शब्द नहीं हैं'

Image Source: parineetichopra

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी गुस्सा जताते हुए लिखा है- पाकिस्तान ने संघर्ष विराम तोड़ा अब क्या?

Image Source: shweta.tiwari

श्वेता ने आगे लिखा, अपने विश्वासघात के लिए एक और समझौता'?

Image Source: shweta.tiwari

वहीं एक्टर वेदांग रैना भी स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा - मेरे पास कोई शब्द नहीं है, कुछ घंटे...

Image Source: vedangraina

एक्ट्रेस फलक नाज ने भी राघव चड्ढा की पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है

Image Source: falaqnaazz

साथ ही लिखा है, अगर हमारे घर हमारे देश पर आंच आएगी तो जवाब में वही मिलेगा जो दोगे. जय हिन्द.

Image Source: falaqnaazz