सीजफायर तोड़ने पर भड़के अली गोनी, बोले- समझ नहीं आया अनपढ़ों को..

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: alygoni

भारत और पाकिस्तान के बीच विराम समझौते के बावजूद सीमा पर तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा

Image Source: alygoni

सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी आर्मी ने कश्मीर समेत दूसरे जगहों पर ड्रोन अटैक शुरू कर दिया था

Image Source: alygoni

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी आर्मी ने युद्ध विराम को मानने से इनकार कर दिया

Image Source: alygoni

ऐसे में भारत भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया

Image Source: alygoni

इस बीच एक्टर अली गोनी ने ट्वीट किया है

Image Source: alygoni

उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी की मजाक उड़ाते और भड़कते हुए अली ने ट्वीट किया

Image Source: alygoni

इनको उर्दू में लिखकर भेजो इंग्लिश में समझ नहीं आया होगा ये अनपढ़ आर्मी को #ceasefireviolation

Image Source: alygoni

वहीं अली पहले भी कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी बात रख चुके हैं

Image Source: alygoni

उन्होंने बताया कि उनका परिवार जम्मू-कश्मीर में रहता है, जहां लोग दहशत में हैं

Image Source: alygoni