अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते इन आर्टिस्ट्स को शोज से टर्मिनेट कर दिया गया

पहली हैं प्रतीक्षा होनमुखे, जो ये रिश्ता शो में रूही का किरदार निभा रही हैं

इसी शो के अरमान यानी शहजादा धामी को भी बिहेवियर के चलते निकाल दिया गया

भाबीजी घर पर हैं की शिल्पा शिंदे पर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का एलिगेशन लगा था

टीवी की गोपी बहू यानी जिया मानेक को साथ निभाना साथिया से रिप्लेस कर दिया गया था

शो कबूल है से अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते करण सिंह ग्रोवर को निकाला गया था

रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडी सर्कस से अंकिता लोखंडे अपने बिहेवियर के कारण बाहर हो गई थीं

पारस कलनावत को शो अनुपमा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था

शो मेरी सासू मां से पर्ल वी पुरी को गलत व्यवहार के चलते निकाला गया

ये रिश्ते हैं प्यार के शो से ऋत्विक अरोड़ा को बाहर निकाल कर अनप्रोफेशनल का टैग मिला

Thanks for Reading. UP NEXT

इन सितारों को पसंद है होली के रंगों में रंगना

View next story