बॉलीवुड की होली तो पूरे इंडिया में फेमस है

लेकिन कई सितारे रील में ही नहीं, रियल में भी रंगों में सराबोर होकर होली खेलते हैं

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ फैमिली के साथ जमकर होली खेलते हैं

एक्ट्रेस सनी लियोनी भी हसबैंड और बच्चों के साथ रंगों में रंग जाती हैं

करिश्मा कपूर भी होली पर खूब अबीर-गुलाल उड़ाती हैं

दिव्यांका त्रिपाठी होली के रंगों में और भी हसीन लगने लगती हैं

कार्तिक आर्यन तो सिर्फ फैमिली ही नहीं, बल्कि फैंस के साथ भी रंगों का त्योहार बांटते हैं

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटर हाफ कियारा आडवाणी के साथ होली की पिक्स शेयर की थीं

ऋचा चड्ढा ने भी होली की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हुई हैं

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा होली को बड़ी एक्साइटमेंट से मनाते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

टीवी की ये हसीना एंजॉय कर रही हनीमून, शेयर कीं रोमांटिक फोटोज

View next story