कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंध चुके हैं

दोनों की शादी 15 मार्च को पूरे रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुई

अब वह शादी के बाद की रस्में भी निभा रही हैं

इन्हीं रस्मो-रिवाजों के बीच एक्ट्रेस की पहली रसोई भी हुई

इस रस्म के लिए कृति ने मीठे में हलवा बनाया है

इस जानकारी को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया

कृति ने दादी सास के साथ एक प्यारी सी फोटो भी साझा की

इसमें उन्होंने लिखा- दादी ने अप्रूव कर दिया

यानी पहली रसोई का हलवा कृति की दादी सास को भी खूब पसंद आया है

इस स्टोरी में कृति सिंदूर-मंगलसूत्र, चूड़ा और मेंहदी भरे हाथों के साथ दिखाई दीं

Thanks for Reading. UP NEXT

कितने क्वालिफाइड हैं भारत के यह इनफ्लुएंसर्स?

View next story