दृष्टि धामी का नाम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में शामिल है

शो मधुबाला से वह घर-घर में फेमस हुईं

21 फरवरी को एक्ट्रेस ने अपनी 9वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई

दृष्टि ने अपने रिलेशनशिप को 6 साल तक छिपा कर रखा था

वह इतने वक्त पति नीरज खेमका के साथ हैप्पी रिलेशन में रहीं

लेकिन दुनिया के सामने एक्ट्रेस ने खुद को सिंगल बताया

नीरज ने अपने प्यार को शो झलक दिखला जा में जाहिर किया था

एक बार इनके रिश्ते के टूटने की भी खबरें आई थी

इसकी वजह दृष्टि के काम के चलते दोनों की शादी का बार बार पोस्टपोन होना बताया गया था

लेकिन इन खबरों के बावजूद दोनों शादी करके एक दूजे के हो गए