बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्मों को लोग बेहद प्यार देते हैं

अभिनेता अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी फेमस हैं

एक्टर की लव लाइफ भी काफी फिल्मी रही है

अपनी बेटर हाफ गौरी से शादी करने के लिए बादशाह ने बहुत पापड़ बेले

शाहरुख-गौरी ने 25 अक्टूबर 1991 के दिन कुल तीन बार शादियां की थीं

एक्टर के दोस्त और प्रोड्यूसर विवेक वसवानी ने ये बात बताई

दरअसल दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज के अलावा हिंदू और मुस्लिम दोनों ही रीति-रिवाज से शादी की थी

हालांकि ये इंटर-रिलीजन शादी इतनी भी आसानी से नहीं हुई थी

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख गौरी की फैमिली के सामने 5 साल तक हिंदू बने रहे थे

इस स्ट्रगल के बाद फाइनली दोनों की शादी हो पाई