पटौदी खानदान से है सानिया मिर्जा का खास रिश्ता?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mirzasaniar

हमले के बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया था

Image Source: @mirzasaniar

सानिया मिर्जा के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे

Image Source: @mirzasaniar

सानिया मिर्जा के करियर में सैफ अली खान की बुआ का बहुत बड़ा हाथ था

Image Source: @mirzasaniar

उनका असर सानिया पर इस कदर है कि वो आज भी अपनी सफलता का का क्रेडिट उन्हें देना नहीं भूलती हैं

Image Source: @mirzasaniar

बीबीसी के इंटरव्यू में सानिया ने खुलकर इस बारे में बात की थी

Image Source: @mirzasaniar

सानिया ने कहा कि वो जिस स्कूल में पढ़ती थीं वहां की प्रिंसिपल रिश्ते में सैफ की बुआ लगती थीं

Image Source: @mirzasaniar

वो बच्चों को खेलने-कूदने के लिए बहुत प्रोत्साहित करती थीं

Image Source: @mirzasaniar

उन्होंने ही मेरे पिता से कहा था कि आपकी बेटी में कुछ अलग है, इसे प्लीज रोके नहीं

Image Source: @mirzasaniar

सानिया ने कहा था कि इसलिए मैं आज भी सैफ की बुआ की शुक्रगुजार हूं

Image Source: @mirzasaniar