रेमो डिसूजा को नहीं मिली धमकी, पत्नी ने बताया स्पैम मेल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: remodsouza

हाल ही में खबर आई कि कपिल शर्मा, राजपाल यादव और रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकी मिली हैं

Image Source: remodsouza

ये धमकी पाकिस्तान से ईमेल के जरिए आई हैं लेकिन रेमो की वाइफ लिज़ेल डिसूजा ने पूरी बात बताई है

Image Source: remodsouza

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बताया कि - नहीं, यह झूठ है ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है

Image Source: remodsouza

आगे उन्होंने ने कहा हमने भी इसके बारे में मीडिया में ही पढ़ा हां, कंपनी के ईमेल आईडी पर एक स्पैम ईमेल आया है

Image Source: remodsouza

हमने उस ईमेल के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है साइबर विभाग इसकी जांच कर रहा है

Image Source: lizelleremodsouza

लिजेल ने कहा, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है अगर कुछ है, तो पुलिस पता लगा लेगी

Image Source: lizelleremodsouza

अब मुझे नहीं पता कि इस स्पैम ईमेल का उस जान से मारने की धमकी वाले ईमेल से कोई कनेक्शन है या नहीं

Image Source: lizelleremodsouza

जब उनसे पूछा गया कि क्या स्पैम ईमेल में कुछ चिंता करने वाली बात लिखी थी तब लिजेल ने क्लियर किया नहीं

Image Source: lizelleremodsouza

तभी लिजेल ने कहा, कुछ स्पैम ईमेल हैं जो इधर-उधर जा रहे हैं मुझे लगता है कि इसे बस गलत तरीके से समझा गया है

Image Source: lizelleremodsouza