कभी कपिल तो कभी राजपाल,इन चार सिलेब्स को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rajpalofficial,kapilsharma,sugandhamishra23

कपिल शर्मा, राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकी मिली है

Image Source: @rajpalofficial

धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने राजपाल यादव की शिकायत पर fir दर्ज कर ली है

Image Source: @rajpalofficial

सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने भी शिकायत दर्ज कराई है

Image Source: @sugandhamishra23

जानकारी के मुताबिक ईमेल करने वाले ने अपनी पहचान विष्णु बताई है

Image Source: @kapilsharma

बताया जा रहा है कि ये ईमेल पाकिस्तान से किए गए हैं

Image Source: @rajpalofficial

आइए अब आपको बताते हैं ईमेल में क्या लिखा गया है

Image Source: @rajpalofficial

लिखा है कि हम आपकी सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं

Image Source: @rajpalofficial

एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाना जरूरी है ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है

Image Source: @remodsouza

हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इसको सीरियसली लिया जाए

Image Source: @remodsouza

आगे लिखा गया है कि अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें

Image Source: @kapilsharma

हम अगले 8 घंटे में रिप्लाई की उम्मीद रखते हैं अगर रिप्लाई नहीं आया तो हम मानेंगे अपने इसे गंभीरता से नहीं लिया है

Image Source: @sugandhamishra23

इसके बाद हम जरूरी कार्रवाई करेंगे

Image Source: @kapilsharma

आपको बता दें कि ईमेल एड्रेस don99284@gmail.com के जरिए सेलेब्स को धमकी भरे मेल भेजे गए हैं

Image Source: @kapilsharma