संभावना सेठ ने पति संग एज गैप पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया जवाब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sambhavnasethofficial

टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ की शादी 9 साल पहले हुई थी

Image Source: sambhavnasethofficial

संभावना सेठ ने छह साल छोटे अविनाश द्विवेदी से शादी की थी

Image Source: sambhavnasethofficial

संभावना को इस वजह से काफी ट्रोल भी किया जाता है

Image Source: sambhavnasethofficial

लेकिन हाल ही में उन्होंने हिंदी रश को इंटरव्यू दिया है

Image Source: sambhavnasethofficial

जिसमें उन्होंने अपनी और अपने पति के बारे में बात की

Image Source: sambhavnasethofficial

संभावना ने कहा कि लोग उन्हें डोमिनेटिंग का बाप समझते हैं

Image Source: sambhavnasethofficial

संभावना कहती हैं कि वे और उनके पति एक और एक ग्यारह बनकर चलते हैं

Image Source: sambhavnasethofficial

उन्होंने कहा- मैं अपने रिलेशन में शांत रही हूं, शादी से पहले कितने भी झगड़े हुए हो

Image Source: sambhavnasethofficial

लेकिन हमारी शादी के बाद कभी झगड़े नहीं हुए और मैं स्ट्रांग पर्सनालिटी हूं

Image Source: sambhavnasethofficial

संभावना ने आगे बताया कि कपल ने अपने बीच कभी पैसे को नहीं आने दिया

Image Source: sambhavnasethofficial