'मुझे आतंकी कहते हैं, कैरी मिनाटी गालियां देता है तो दिक्कत नहीं', बोलीं अपूर्वा मखीजा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: the.rebel.kid

कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा को समय रैना के शो में हुए विवाद के कारण उनको काफी ट्रोल किया गया

Image Source: the.rebel.kid

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे

Image Source: the.rebel.kid

दरअसल हाल ही में यूट्यूब चैनल युवा पर दिए गए एक इंटरव्यू में अपूर्वा मुखीजा ने बताया कि

Image Source: the.rebel.kid

समाज को उन महिलाओं से परेशानी है जो अपनी शर्तों पर जीवन जीती हैं

Image Source: the.rebel.kid

वहीं उन्होंने कहा, कैरीमिनाटी गाली देते हैं और यह कभी मुद्दा नहीं बनता, लेकिन अगर मैं गाली देती हूं तो यह मुद्दा बन जाता है

Image Source: the.rebel.kid

अपूर्वा ने कहा कि इन सब चीजों से मैं मजबूत और निडर बन गई हूं, पहले वो मेरे खिलाफ रोस्ट वीडियो बनाते थे

Image Source: the.rebel.kid

लेकिन अब पत्रकार मुझे इस तरह से रोस्ट कर रहे हैं कि किसने सोचा भी नहीं कि ऐसा पॉसिबल होगा

Image Source: the.rebel.kid

उन्होंने मुझे न्यूज पर एक आतंकवादी कहा मैं एक ऐसी शख्स हूं जो दिवाली के दौरान साधारण पटाखे जलाने से भी डरती हूं

Image Source: the.rebel.kid

पहले जब मुझे नफरत मिलती थी तो मैं कॉन्शियस हो जाती थी, लेकिन तब मेरे पास जो थोड़ा बहुत फिल्टर था

Image Source: the.rebel.kid

वो भी गायब हो गया है अब मुझे कोई परवाह नहीं है, मखीजा ने कहा

Image Source: the.rebel.kid