बिग बास 17 फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी एक्टिंग, बोलीं- इंडस्ट्री ने मुझे शांति नहीं दी..

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: soniyaofficial123

'बिग बॉस 17' की कंटेस्टेंट रहीं सोनिया बंसल ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है

Image Source: soniyaofficial123

एक्ट्रेस ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की

Image Source: soniyaofficial123

उन्होंने कहा कि, मुझे हाल ही के दिनों में इस बात का एहसास हुआ कि मैं अब ये भी नहीं जानती कि मेरा असली ऑब्जेक्टिव क्या है

Image Source: soniyaofficial123

परफेक्ट बनने, रेलिवेंट बने रहने और पैसे कमाने की दौड़ में मैंने खुद को ही खो दिया है

Image Source: soniyaofficial123

सोनिया ने आगे कहा, पैसा, शोहरत, पॉपुलैरिटी सबकुछ था मेरे पास, लेकिन जो चीज मेरे पास नहीं थी

Image Source: soniyaofficial123

वह थी शांति और अगर आपके पास शांति नहीं है तो आप पैसों का क्या करेंगे?

Image Source: soniyaofficial123

खाने-पीने के लिए आपके पास सब रहेगा, लेकिन अंदर से आप खाली रह जाएंगे

Image Source: soniyaofficial123

सोनिया ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, मैं क्या चाहती हूं? इस बारे में मैं सोचना चाहती हूं इस इंडस्ट्री ने मुझे पहचान तो दी

Image Source: soniyaofficial123

लेकिन इसने मुझे शांति नहीं दी, इसने मुझे सांस लेने नहीं दिया मैं अब और दिखावा नहीं करना चाहती

Image Source: soniyaofficial123