युजवेंद्र चहल संग RJ महवश ने किया रिश्ते को कंफर्म? शेयर की ऐसी तस्वीरें और वीडियो

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rj.mahvash

आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के अफेयर की खबरें इन दिनों चर्चा में है

Image Source: @rj.mahvash

महवश को हाल ही में चहल की टीम पंजाब किंग्स को चियर करते देखा गया

Image Source: @rj.mahvash

महवश ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की हैं

Image Source: @rj.mahvash

फोटो-वीडियो शेयर कर महवश ने अपने दिल की बात कह दी है

Image Source: @rj.mahvash

कैप्शन में महवश ने लिखा- कोई अपने लोगों को हर अच्छे-बुरे समय में सपोर्ट देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए!



महवश ने कैप्शन में आगे लिखा-सभी यहां पर आपके लिए हैं

Image Source: @rj.mahvash

आरजे महवश के पोस्ट पर चहल के फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं

Image Source: @rj.mahvash

एक ने कॉमेंट में लिखा- अब तो रिश्ता कंफर्म लग रहा है

Image Source: @rj.mahvash

एक यूजर ने लिखा- धन्यवाद हमेशा चहल के साथ खड़े रहने के लिए

Image Source: @rj.mahvash

वहीं कुछ य़ूजर्स ने महवश को भाभी नंबर 2 का भी टैग दिया

Image Source: @rj.mahvash