RJ महवश ने क्यों कहा- इंडस्ट्री में सोने से मिलता है काम?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rj.mahvash

आरजे महवश अलीगढ़ से ताल्लुक रखती हैं

Image Source: @rj.mahvash

इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी कुछ झेला है

Image Source: @rj.mahvash

महवश ऐसे बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं जहां फिल्मी दुनिया को अच्छा नहीं माना जाता था

Image Source: @rj.mahvash

ऐसे में महवश के माता-पिता को उनके रिश्तेदार तरह-तरह के ताने सुनाते थे

Image Source: @rj.mahvash

महवश के पिता से एक रिश्तेदार ने कहा था- तुम्हारी बेटी मीडिया में है

Image Source: @rj.mahvash

वो पीती पिताली होगी, उस इंडस्ट्री में काम भी एक दूसरे के साथ सोने पर मिलता है

Image Source: @rj.mahvash

महवश ने अपने रिश्तेदारों को जवाब देते हुए कहा- अच्छा अंकल आपने कितने लोगों को सुलाकर काम दिया है

Image Source: @rj.mahvash

महवश ने कहा कि मेरे रिश्तेदार बहुत ही ज्यादा टॉक्सिक हैं

Image Source: @rj.mahvash

महवश ने कहा कि परिवारी की इकलौती लड़की हुूं मैं जिसने इस फील्ड में कदम रखा

Image Source: @rj.mahvash