कुणाल कामरा ने ठुकराया सलमान खान के शो बिग बॉस का ऑफर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kuna_kamra

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं

Image Source: kuna_kamra/Instagram

कामरा का कुछ वक्त पहले एक वीडियो वायरल हुआ था

Image Source: kuna_kamra/Instagram

जिसे लेकर उनपर आरोप लगा कि कुणाल ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की है

Image Source: kuna_kamra/Instagram

अब इन्हीं विवादों के बीच ही कुणाल कामरा को बिग बॉस' का ऑफर मिल गया है

Image Source: kuna_kamra/Instagram

लेकिन इस शो को ठुकराने में कुणाल कामरा ने जरा भी देर नहीं की

Image Source: kuna_kamra/Instagram

दरअसल कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है

Image Source: kuna_kamra/Instagram

उस स्क्रीनशॉट में नजर आ रहा है कि कुणाल कामरा के पास एक मैसेज आया था, जिसमें लिखा हुआ था

Image Source: kuna_kamra/Instagram

मैं बिग बॉस के अपकमिंग सीजन की कास्टिंग देख रहा हूं और आपका नाम मेकर्स के दिमाग में आया है

Image Source: kuna_kamra/Instagram

मुझे पता है कि ये आपके रडार में बिल्कुल भी नहीं होगा,

Image Source: kuna_kamra/Instagram

लेकिन ईमानदारी से ये आपकी वाइब दिखाने और दर्शकों का दिल जीतने का जबरदस्त प्लेटफॉर्म है

Image Source: IMDb

आपको क्या लगता है? क्या इस बारे में हमें बात करनी चाहिए?

Image Source: kuna_kamra/Instagram

कामरा ने 'बिग बॉस' के उस ऑफर का जवाब देते हुए लिखा, 'मैं इससे बेहतर किसी मेंटल हॉस्पिटल में जाना सही समझूंगा

Image Source: kuna_kamra/Instagram

हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ये ऑफर 'बिग बॉस ओटीटी 4' के लिए था या 'बिग बॉस 19' के लिए

Image Source: kuna_kamra/Instagram