इन एक्ट्रेसेस ने क्रिकेटर्स को बनाया हमसफर, कुछ हैं साथ तो कुछ का हो चुका है तलाक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: talkindiaa\sheldon.santos\bollywood_tashan

बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता काफी पुराना है

Image Source: yuvzelslays\geetabasra

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी रचाई थी

Image Source: talkindiaa

लेकिन कुछ समय से दोनों के तलाक की चर्चा हो रही है

Image Source: instantbollywood

वहीं 2020 में नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या शादी के बंधन में बंधे थे, हालांकि अब दोनों अलग हो गए हैं

Image Source: bollywood_tashan •

काफी लंबे समय तक डेट करने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 में शादी कर ली थी

Image Source: sheldon.santos

इस लिस्ट में हेजल कीच और युवराज भी शामिल हैं, इन दोनों ने 2016 में शादी की थी

Image Source: yuvzelslays

वहीं पांच साल डेट करने के बाद क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा ने शादी रचाई थी

Image Source: geetabasra\ harbhajan3

क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर ने पहले सालों तक डेटिंग की थी

Image Source: tiger_mak.pataudi_fc

फिर 27 दिसंबर, 1968 को दोनों ने शादी कर ली थी, इनकी शादी खूब चर्चा में रही

Image Source: pankaj_edit_z\bombay._.aesthetics