टीवी शो बिग बॉस में नजर आई कई जोड़ियां आज भी साथ हैं

लेकिन कुछ कपल्स का साथ ज्यादा नहीं चल सका

शो के 14वें सीजन में दिखे कपल पवित्रा पुनिया और एजाज खान भी अलग हो गए

दोनों शो के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे थे

ऐसे ही बिग बॉस 13 में हिमांशी खुराना-आसिम रियाज की जोड़ी दिखी थी

हालांकि इनका रिश्ता अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं की वजह से टूट गया

राकेश बापट और शमिता शेट्टी को शो में प्यार हुआ पर बाद में अलग हो गए

बिग बॉस 7 से शुरू हुआ गौहर खान-कुशाल टंडन का रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल सका

माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा बीबी 13 में करीब आए पर बाद में अनबन होने पर दूर हो गए

बिग बॉस 4 के दौरान मिले कपल सारा खान-अली मर्चेंट ने शादी भी कर ली थी

लेकिन महज दो महीने में ही दोनों का तलाक हो गया