इस एक्टर ने 14 साल छोटी पत्नी के लिए छोड़ दी स्मोकिंग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instaraghu

एक्टर रघु राम ने हाल ही में अपनी इंटरकास्ट मैरेज को लेकर बात की

Image Source: instaraghu

उन्होंने खुलासा किया कि अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए उन्हें कई चीजें छोड़नी पड़ी

Image Source: instaraghu

रघु राम ने शो 'कपल ऑफ थिंग्स' में बताया कि उनकी एक अनोखी शादी हुई थी

Image Source: instaraghu

उनकी शादी तेलुगू रस्म से हुई फिर ईसाई धर्म से और इसमें कुछ पंजाबी रीति-रिवाज भी शामिल थे

Image Source: instaraghu

लेकिन उन्हें बाद में ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन के लिए कोर्ट मैरिज भी करना पड़ा

Image Source: instaraghu

वहां रघु ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने स्मोकिंग करना छोड़ दिया

Image Source: instaraghu

क्योंकि उनकी पत्नी नताली स्मोक नहीं करती थी

Image Source: instaraghu

हालांकि, जब उन्होंने डेटिंग शुरू की, तो उन्हें एहसास हुआ कि नताली ने कभी स्मोक नहीं किया था

Image Source: instaraghu

उन्होंने आगे याद करते हुए कहा- मैं जब डेट पर गया था तो पहले मैंने स्मोक किया था

Image Source: instaraghu

तभी मैंने नताली को किस किया तो सिगरेट की स्मेल से उसका मुंह बन गया था

Image Source: instaraghu

तभी मैं समझ गया था कि अगर मुझे इससे शादी करनी है तो मुझे स्मोकिंग छोड़नी होगी

Image Source: instaraghu

आपको बता दें कि रघु राम अपनी पत्नी से 14 साल बड़े हैं

Image Source: instaraghu