मुनव्वर फारूकी ने सौतेली बेटी और अपने बेटे संग काटा केक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mehzabeen_faruqui

स्टैंडअप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब चर्चा में रहते हैं

Image Source: mehzabeen_faruqui

उनकी एक फैमिली वीडियो वायरल हो रही है

Image Source: mehzabeen_faruqui

जिसमें वो केक कट करते नजर आ रहे हैं

Image Source: mehzabeen_faruqui

दरअसल मुनव्वर फारूकी का 28 जनवरी को जन्मदिन था

Image Source: mehzabeen_faruqui

वीडियो में वो अपनी दूसरी पत्नी महजबीन कोटवाला, सौतेली बेटी , और अपने बेटे के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आए

Image Source: mehzabeen_faruqui

मुनव्वर की पत्नी महजबीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी परउनको विश भी किया और लिखा- हैप्पी बर्थडे हब्बी

Image Source: mehzabeen_faruqui

दूसरे स्टोरी में उन्होंने ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें लिखा था हैप्पी बर्थडे माई लव

Image Source: mehzabeen_faruqui

आपको बता दें कि मुनव्वर ने महजबीन कोटवाला से गुपचुप शादी की थी, वो एक मेकअप आर्टिस्ट हैं

Image Source: mehzabeen_faruqui

मुनव्वर की सौतेली बेटी का नाम समायरा है

Image Source: mehzabeen_faruqui