क्या करण वीर मेहरा और चुम दरांग की फिक्स हुई शादी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: editsbym1

बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं

Image Source: endemolshineind

वहीं बिग बॉस 18 का विनर बनने के बाद से ही करणवीर बार बार चुम दरांग के बारे में जिक्र कर रहे हैं

Image Source: editsbym1

फिनाले के बाद करणवीर मेहरा चुम दरांग को उनके घर भी छोड़ने गए थे

Image Source: editsbym1

एक इंटरव्यू में बात करते हुए करणवीर मेहरा ने अपनी तीसरी शादी का जिक्र किया है

Image Source: Karanveermehra

करणवीर मेहरा ने कहा, मैं तो कब से रेडी हूं यार हम तो हमेशा घोड़ी पर ही बैठे रहते हैं मैं तो घोड़ी से उतरा ही नहीं हूं

Image Source: editsbym1

मैं शादियां ऐसे कर रहा हूं जैसे लोग अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं हर साल एक केक कट जाता है

Image Source: editsbym1

आगे उन्होंने कहा- मुझे उम्मीद है कि अगले साल भी मैं एक केक कट कर ही दूंगा

Image Source: editsbym1

करणवीर मेहरा की ये बात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है

Image Source: Karanveermehra/chumDarang

लोग अटकलें लगा रहे हैं कि करणवीर मेहरा को चुम दरांग से तीसरी शादी करने वाले है

Image Source: editsbym1