'खिड़की से चेहरा खींचकर पूछा कि एक चुम्मा मिल सकता है'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: malavikamohanan

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मालविका मोहनन की

Image Source: malavikamohanan

मालविका मोहनन ने एक लोकल ट्रेन में देर रात ट्रैवल किया था

Image Source: malavikamohanan

दरअसल हिंदी यूट्यूब चैनल हॉटरफ्लाई को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि सालों पहले, मैं और मेरी दो सहेलियां लोकल ट्रेन से लौट रहे थे

Image Source: malavikamohanan

रात के करीब साढ़े नौ बजे होंगे, हम फर्स्ट क्लास के डिब्बे में थे और हम तीनों के अलावा वहां कोई और नहीं था

Image Source: malavikamohanan

हम खिड़की की ग्रिल के पास बैठे थे

Image Source: malavikamohanan

तभी एक आदमी आया, उसने अपना चेहरा ग्रिल से सटाया और पूछा कि क्या वह एक किस ले सकता है

Image Source: malavikamohanan

हम तीनों उस समय सिर्फ 19 या 20 साल के थे और हम सब डर गए थे

Image Source: malavikamohanan

हमें नहीं पता था कि ऐसी किसी घटना पर कैसे रिक्शन दें

Image Source: malavikamohanan

अगला स्टेशन अभी भी दस मिनट दूर था,उन्होंने कहा मुझे लगता है कि ज्यादादार लड़कियां इस तरह के सिचुएशन से गुजरती है

Image Source: malavikamohanan

आपको बता दें मालविका ने 'पट्टम पोले' से फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी

Image Source: malavikamohanan