'इंस्टा प्रपोजल' के बाद पहली बार महवश के साथ दिखे युजवेंद्र, लोग बोले- बेस्ट ऑफ लक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: yuzi_chahal23/Instagram

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: Manav Manglani

बता दें कि धनाश्री से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महावश के साथ जोड़ा जा रहा है

Image Source: yuzi_chahalfans/Instagram

बीते दिन युजवेंद्र चहल ने एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें वह गुलाब का गुलदस्ता लिए नजर आए थे

Image Source: yuzi_chahal23/Instagram

जहां चहल की स्टोरी देखने के बाद लोग ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं कि यह फूल आरजे महावश ने दिए हैं

Image Source: rj.mahvash/Instagram

लेकिन बाद में चहल ने इस स्टोरी को डिलीट कर दिया था

Image Source: rj.mahvash/Instagram

अब वहीं कल के आईपीएल मैच से पहले, युजवेंद्र और महवश को चंडीगढ़ में पैपराजी ने कैप्चर किया है

Image Source: Manav Manglani

पंजाब किंग्स के दूसरे मेंबर्स के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

Image Source: Manav Manglani

उस वीडियो में युजवेंद्र और महवश चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बाहर साथ-साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं

Image Source: Instantbollywood

जहां आरजे महवश व्हाइट टॉप, मैचिंग शॉर्ट्स और ग्रे जैकेट में नजर आ रही हैं

Image Source: Instantbollywood

उन्होंने डार्क सनग्लासेस लगाए हुए थे और ब्लैक स्नीकर्स के साथ अपने लुक को पूरा किया

Image Source: Instantbollywood

वहीं, युजवेंद्र गुलाबी टीशर्ट और बैगी जींस में दिखाई दिए

Image Source: Instantbollywood