केएल राहुल को दामाद नहीं, बेटा मानते हैं सुनील शेट्टी, बर्थडे पोस्ट में लिखी दिल की बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta- suniel.shetty

आज अथिया शेट्टी के पति और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का जन्मदिन है

Image Source: insta- klrahul

इस मौके पर उनके ससुर सुनील शेट्टी ने उनके लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है

Image Source: insta- suniel.shetty

पोस्ट में सुनील के साथ केएल राहुल और उनके बेटे अहान शेट्टी दिखाई दे रहे हैं

Image Source: insta- suniel.shetty

इस फोटो के साथ एक्टर ने एक सुंदर कैप्शन भी लिखा है

Image Source: insta- suniel.shetty

कैप्शन में सुनील ने लिखा- अहान के लिए भाई, टिया के लिए जीवनसाथी और माना और मेरे लिए एक बेटा

Image Source: insta- klrahul

एक्टर ने आगे लिखा- हमारे सबसे प्यारे गिफ्ट को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Image Source: insta- klrahul

इससे पहले केएल राहुल और पत्नी अथिया ने भी एक पोस्ट शेयर किया था

Image Source: insta- klrahul

इस पोस्ट में एक फोटो के साथ कपल ने कैप्शन में अपनी बेटी का नाम रिवील किया था

Image Source: insta- klrahul

कपल ने अपनी बेटी का नाम इवारा विपुला राहुल रखा है

Image Source: insta- klrahul

उन्होंने कैप्शन में इवारा का मतलब गिफ्ट ऑफ गॉड बताया

Image Source: insta- klrahul