हॉलीवुड की एक ऐसी शख्शियत जिसकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर स्टार्स में होती है

रिचेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में ये स्टार पहले नंबर पर है

इनकी संपत्ति के आगे शाहरुख खान भी फेल लगते हैं

ये स्टार हैं टायलर पेरी जो दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता हैं

टायलर ने अपने करियर में सिर्फ एक हिट फ्रेंचाइजी दी है

मैडिया नाम की फ्रेंचाइजी में 14 मूवी और दो टीवी सीरीज बनी हैं

इनमें पेरी कई बार कैमियो रोल में नजर आए हैं

लेकिन टायलर एक्टिंग के साथ ही एक एंटरप्रिन्योर भी हैं

इसकी वजह से वह 8273 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं

वह बतौर प्रोड्यूसर भी अच्छी कमाई करते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

ये हैं बड़े पर्दे की सबसे महंगी हसीनाएं, एक फिल्म की लेती हैं इतनी फीस

View next story