कपिल शर्मा शो में कपिल की सास रूपमती बेहद पसंद की गई

ये किरदार निभाया फेमस कॉमेडियन गौरव दुबे ने

गौरव दुबे को बचपन से ही कॉमेडी करने का शौक रहा है

वह पहले अपने होमटाउन में छोटे-मोटे स्टैंडअप एक्ट्स करते थे

इसके लिए उन्हें पहली फीस के तौर पर 51 रुपए मिले थे

कॉमेडियन बनने के लिए गौरव ने मुंबई आकर काफी स्ट्रगल किया

उन्होंने कॉमेडी नाइट्स लाइव और खतरा खतरा खतरा जैसे शो के लिए लिखा भी

गौरव ने 2015 में कॉमेडी क्लास में स्टैंडअप कॉमेडी भी की

कपिल शर्मा शो में कपिल की सास रूपमती के किरदार में तो वह छा ही गए

अब गौरव मैडनेस मचाएंगे, इंडिया को हंसाएंगे शो में नजर आएंगे

Thanks for Reading. UP NEXT

क्या आपने देखा है शक्तिमान के विलेन तमराज का चेहरा?

View next story