टीवी शो शक्तिमान बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट रहा है

इसके विलेन तमराज किलविश ने सबको खूब डराया

लेकिन क्या आपको पता है कि अंधेरा कायम रहे डायलॉग के पीछे कौनसी शख्सियत है

ये हैं एक्टर सुरेंद्र पाल सिंह

खूंखार तमराज के रूप में तो उन्हें पहचानना भी मुश्किल होता था

उन्होंने सीरियल महाभारत में द्रोणाचार्य का किरदार भी निभाया है

इसके अलावा सुरेंद्र चाणक्य और देवों के देव महादेव जैसे शोज में दिखे

साथ ही वह अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसी फिल्मों में भी नजर आए

रील में किलविश हो या रियल में सुरेंद्र एक्टर ने हमेशा ही फैंस का दिल जीता है

लोग एक्टर के किरदारों की खूब तारीफ करते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

पवन सिंह और ज्योति का झगड़ा खत्म, हो गई सुलह

View next story