हाल ही में सोशल मीडिया स्टार फैजल शेख ने एक ओपन डिस्कशन किया

इसमें फैजल शेख यानी मिस्टर फैजू ने एक खास बात शेयर की

ये सोशल मीडिया स्टार के फैंस के लिए काफी थ्रिलिंग खबर है

दरअसल यूट्यूबर से मूवी स्टार बनने के बारे में सवाल किया गया

इसपर फैजू ने बताया कि उन्हें दो फिल्में ऑफर हुई हैं

इनमें से एक तो किसी साउथ मूवी का बॉलीवुड रीमेक है

वहीं दूसरी फिल्म में मिस्टर फैजू को एक सपोर्टिंग रोल ऑफर हुआ था

लेकिन स्टार ने दोनों ही ऑफर्स रिजेक्ट कर दिए

इसका पहला कारण था कि वह एक रीमेक से डेब्यू नहीं करना चाहते हैं

वह बोले कि उनके फैंस उन्हें हीरो की तरह देखना चाहते हैं, जिससे फैजू ने साइड रोल का ऑफर भी नकार दिया