तलाक के खबरों के बीच नेहा कक्कड़ के साथ होली मनाने पहुंची धनश्री

Image Source: dhanashree9

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है

Image Source: dhanashree9

कपल का रिश्ता काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है

Image Source: dhanashree9

इसी बीच धनश्री बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ होली मनाने पहुंची

Image Source: dhanashree9

धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर होली मनाते हुए की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

Image Source: dhanashree9

हालांकि तस्वीरों को शेयर करते ही उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है

Image Source: dhanshree9

पहली तस्वीर में धनश्री भगवान के आगे हाथ जोड़े बैठी हैं और कैमरे की तरफ पोज दे रही हैं

Image Source: dhanshree9

वहीं दूसरी तस्वीर में धनश्री नेहा कक्कड़ के साथ पोज दे रही हैं

Image Source: dhanshree9

जिसमें नेहा के पति रोहनप्रीत,धनश्री और उनके दोस्त फूलों की होली खेलते नजर आ रहे हैं

Image Source: dhanshree9

धनश्री ने एक वीडियो भी शेयर किया है,जिसमें वो नाचती नजर आ रही हैं

Image Source: dhanshree9

इन तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा,100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

Image Source: dhanshree9

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, भगवान की वजह से चुप हूं बस

Image Source: dhanashree9