इस तरह के सेलिब्रिटी हेयर स्टाइल बनाकर खेलें होली, नहीं होंगे बाल खराब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: hairchatt/Instagram

होली का त्योहार हम सभी को पसंद होता है

Image Source: hair.stylesgirls

आज हम बात करेंगे कि आपको कैसे अपने बालों को बना कर होली खेलना चाहिए

Image Source: hairchatt/Instagram

पहले आप जब होली खेलने के लिए निकले तो अपने बालों को ऑयल लगाना मत भूलिएगा

Image Source: hairchatt/Instagram

वहीं पहला हेयर स्टाइल हाई बन आप बना सकती हैं इससे आपके बाल नहीं टूटेंगे

Image Source: hairchatt/Instagram

अगर आपके बाल ज्यादा लंबे हैं और आपको डर है कि होली में खीचनें का तो आप दो छोटी भी कर सकती हैं

Image Source: hairchatt/Instagram

वहीं आप अपने बालों को स्लीक ब्रेड हेयर स्टाइल कर सकती हैं

Image Source: hairchatt/Instagram

अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप हाइ पोनी कर सकती हैं

Image Source: hairchatt/Instagram

इन हेयर स्टाइलिश को ट्राई करें ये इससे आपको होली खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी

Image Source: ashnoorkaurfcs

साथ ही, आपको किसी से शिकायत भी नहीं होगी कि आपके बाल खींच गए

Image Source: awesomeitv