चहल को RJ महवश संग देख धनश्री को हुई चिढ़? कर दिया ये काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @dhanashree9

युजवेंद्र चहल जल्द ही कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक लेने वाले हैं

Image Source: @dhanashree9

खुद धनश्री की वकील ने बताया था कि फिलहाल इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है

Image Source: @dhanashree9

इसी बीच युजवेंद्र और आरजे महवश की तस्वीरें वायरल होने के बाद धनश्री वर्मा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है

Image Source: @dhanashree9

जिसमें लिखा है, 'उसके अंदर भगवान है और वह गिरेगी नहीं

Image Source: @dhanashree9

धनश्री ने आगे लिखा, 'ये उन सभी औरतों के लिए, जो निडर हैं, सच्ची हैं, मजबूत हैं और बहुत धैर्यवान हैं

Image Source: @dhanashree9

वह अपनों के लिए सबकुछ कर रही हैं, आइए हम सब उनके लिए जश्न मनाए

Image Source: @dhanashree9

हमारे लिए चीजें जल्द बेहतर होंगी

Image Source: @dhanashree9

धनश्री वर्मा के इस पोस्ट के बाद ट्रोल्स का कहना है कि वह युजवेंद्र चहल और आरजे महवश से जल भुन गई हैं

Image Source: @dhanashree9

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने कुछ समय की डेटिंग के बाद साल 2020 में शादी रचाई थी

Image Source: @dhanashree9