क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के बीच अच्छा रिलेशन है

कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो बॉलीवुड सितारों से शादी के बंधन में बंध गए

इसमें हरभजन सिंह-गीता बसरा और विराट-अनुष्का जैसे नाम शामिल हैं

इनमें एक ऐसी जोड़ी भी है जिसकी लव स्टोरी फेसबुक से शुरू हुई

ये कपल है क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच

पहली मुलाकात के बाद दोनों फेसबुक पर जुड़ गए लेकिन दिलचस्पी नहीं दिखाई

एक पार्टी में युवराज ने उन्हें कॉफी के लिए पूछा पर हेजल ने हामी भरकर बाद में फोन बंद कर लिया

उन्होंने कई बार क्रिकेटर के प्रपोजल को इग्नोर किया

लगभग 4 साल युवराज को वेट कराकर हेजल ने हां कह दी और शादी के लिए भी मान गईं

इसके बाद साल 2016 में दोनों की शादी हो गई जिसके बाद कपल दो बच्चों के पेरेंट्स बने