रामानंद सागर द्वारा निर्मित श्री कृष्णा में हर एक किरदार को ऑडियंस ने काफी प्यार दिया

सीरियल में बड़ी राधा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रेशमा मोदी का 31 साल बाद लुक काफी बदल गया है

सीरियल में रेशमा की जोड़ी श्री कृष्ण बनें सर्वदमन डी बनर्जी के साथ बहुत पॉपुलर हुई

एक्ट्रेस ने सीरियल में मां लक्ष्मी का भी किरदार निभाया है

अदाकारा के परिवार का एक्टिंग की दुनिया से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था

हालांकि एक्ट्रेस ने अपने मामा रवि टंडन के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा

रेशमा मोदी रिश्ते में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की कजिन लगती हैं

रेशमा को टीवी सीरियल गुल गुलशन गुलफाम से एक्टिंग की दुनिया में एंट्री मिली

हालांकि अदाकारा को सीरियल श्री कृष्णा से ही पॉपुलैरिटी मिली

रेशमा ने कई फिल्मों में काम किया,जिसमें रहना है तेरे दिल में, साढ़े सात फेरे, चल चलें शामिल हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

टीवी एक्ट्रेस ने ड्रीम हाउस में किया गृह प्रवेश, शेयर की तस्वीरें

View next story