टीवी एक्ट्रेस निशा रावल मैं लक्षमी तेरे आंगन की जैसे शोज में नजर आईं

अभिनेत्री की लाइफ काफी उतार चढ़ाव भरी रही है

लेकिन हाल ही में फैंस के साथ एक्ट्रेस ने एक अच्छी खबर शेयर की

दरअसल निशा ने अपना ड्रीम हाउस खरीद लिया है

इसकी फोटोज एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं

इसके साथ कैप्शन डाला- नई शुरुआत की खुशबू

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस गृह प्रवेश की पूजा कर रही हैं

वो बेटे कविश के साथ पूजा की विधियां कर रही हैं

मां बेटे के चेहरों पर अलग ही खुशी झलक रही है

निशा-कविश अपने नए आशियाने की पूजा में ट्विनिंग करते नजर आए हैं