हर्षा रिछारिया के छलके आंसू , महाकुंभ से क्यों वापस लौटीं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: host_harsha/Instagram

हर्षा रिछारिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: host_harsha/Instagram

इस वीडियो में उन्होंने लोगों के उन पर लगाए आरोप के बारे में खुलासा किया है

Image Source: host_harsha/Instagram

उन्होंने आजतक के साथ बातचीत करते हुए कहा न चाहते हुए भी मुझे महांकुभ से जाना पड़ रहा है

Image Source: host_harsha/Instagram

हर्षा ने आगे कहा कभी कभी हम खुद से कटने लगते हैं और अकेले रहना पसंद आने लगता है

Image Source: host_harsha/Instagram

उन्होंने आगे कहा जब मैं ईश्वर की भक्ति में लीन होने लगी तो मुझे लगा ये आसान है

Image Source: host_harsha/Instagram

हर्षा ने कहा ये रास्ता बहुत मुश्किलों से भरा हुआ है

Image Source: host_harsha/Instagram

हर्षा ने कहा इस वक्त मैं केवल युवाओं को सनातन के लिए प्रेरित करना चाहती हूं

Image Source: host_harsha/Instagram

स्नान के बाद हर्षा को रथ पर सवार देखा गया था जिससे काफी संत नाराज हो गए थे

Image Source: host_harsha/Instagram

हर्षा ने कहा रथ में सिर्फ मैं नहीं थी और भी भक्त थे

Image Source: host_harsha/Instagram